बस्ती, मई 11 -- बस्ती। जिले के सभी थानाक्षेत्रों में नाकाबंदी प्वाइंट सक्रिय हैं। रुधौली में बने नाकाबंदी प्वाइंट पर शनिवार को थाना प्रभारी विजय दुबे अपनी टीम के साथ सक्रिय नजर आए। यहां बने नाकाबंदी स्थल पर चार सीसीटीवी कैमरे, छह ड्रम के साथ ही रोड के दोनों तरफ बैरियर लगाया गया है। साथ ही दो नाकाबंदी के लिए लोहे का गेट का भी प्रबंध किया गया है। वहीं कलवारी थानाक्षेत्र के राम जानकी मार्ग के भैसहटी में बॉर्डर नाकाबंदी प्वाइंट बनाया गया है। यहां बैरियर लगाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। -- रेलवे स्टेशन व ट्रैक पर चला मॉक ड्रिल बस्ती। 'ऑपरेशन नाकाबंदी के तहत जिले की पुलिस फोर्स में शुक्रवार/शनिवार की रातभर अभियान चलाया। थाना पुरानी बस्ती, कोतवाली, वाल्टरगंज, मुंडेरवा, गौर व पैकोलिया में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे स...