हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- - चौफुला चौराहे में बरसाती नाले के डायवर्जन का कार्य पूरा नहीं होने से लोगों में रोष हल्द्वानी, संवाददाता। सड़क पर बने गड्ढे और अधूरे बरसाती नालों के विरोध में सोमवार को स्थानीय लोगों ने प्रर्दशन कर समाधान की मांग उठाई। इस दौरान गड्ढों में भापजा का झंडा लगा कर सरकार की कार्यप्रणाली को इसके लिए दोषी बताया गया। नगर आयुक्त ऋचा सिंह के जल्द समाधान किए जाने के आश्वासन के बाद धरना-प्रर्दशन खत्म हुआ। चौफुला चौराहे में बरसाती नाले के डायवर्जन का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। इस कारण बारिश के दौरान सड़क में पानी बहने के साथ कालोनियों में मलबा भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पानी जमा होने पर सड़क में गड्ढे हो गए हैं, जिससे यहां से गुजरने पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। लगातार मांग किए जाने के बाद ...