प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। कालिंदीपुरम के जागृति चौराहे से टेलीफोन एक्सचेंज तक का रास्ता गड्ढों में तब्दील हो चुका है। करीब सात सौ मीटर की सड़क पर जगह-जगह से डामर की परत उखड़ चुकी है। बारिश के दिनों समस्या और बढ़ जाती है। पानी भरे गड्ढों में बाइक और स्कूटी फंस जाती है और गिरकर लोग चोटिल हो जाते हैं। करीब दो साल से यहां के लोग समस्या झेल रहे थे। सड़क की समस्या को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 15 जुलाई के अंक में 'बोले प्रयागराज के तहत 'ये है स्मार्ट सिटी की सड़क, इस पर गड्ढे, गंदगी और कब्जा नामक शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। समाचार का संज्ञान लेने के बाद नगर निगम की ओर से टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग से लेकर चकिया मोड़ तक करीब 700 मीटर की सड़क के गड्ढों पर गिट्टी डाल दी गई है लेकिन सप्ताह भर समय बीत जाने के बाद भी ...