उन्नाव, अक्टूबर 9 -- उन्नाव। शहर के शिवनगर मोहल्ले की सड़कें दिन-ब-दिन बदहाल हो रही है। गुरुवार सुबह सोलर पैनल लदा लोडर अनियंत्रित होकर गड्ढे में फंसा तो चालक भाग खड़ा हुआ। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर की मदद से किनारे कराया। शिवनगर मोहल्ले की सड़कें बदहाल हैं। नई बस्ती की सड़कों पर जलभराव की समस्या से लोग अजीज आ चुके हैं, बावजूद इसके कोई निस्तारण नहीं हुआ। गुरुवार को सोलर पैनल लादे लोडर का पहिया सड़क के गड्ढे में फंस गया। काफी मशक्कत के बाद जब लोडर आगे नहीं बढ़ पाया तो चालक स्टेरिंग छोड़कर बाहर निकला। आसपास के लोगों ने पास में खड़े ट्रैक्टर से लोडर को किनारे कराया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि छात्रावास के पीछे की यह गली 30 वर्षों से पक्की सड़क और जल निकासी की सुविधा से वंचित है। बरसात के हर मौसम में यह गली दलदल में बदल जाती है। नग...