लोहरदगा, अगस्त 9 -- कुडू, प्रतिनिधि। एनएच 75 कुडू-रांची रोड पर कुडू ढुलूवा खूंटा पुल के नजदीक सड़क के बीचो-बीच बने गड्ढे में एक ट्रक का गुल्ला टूट जाने के कारण लगभग 10 घंटे तक नेशनल हाईवे 75 जाम रहा। इसके कारण रक्षा बंधन पर कई बहनें अपने भाई को राखी बांधने नहीं जा सकीं और कई भाई बहनों के पास नहीं पहुंच सके। जाम के कारण रांची, डालटेनगंज, चतरा, लोहरदगा, गुमला, रूट के वाहन जाम में फंसे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हाइड्रा वाहन मांगकर जाम हटवाया। ज्ञात हो कि नेशनल हाईवे रोड पर कुडू के ढुलूवा खूंटा पुल पर लंबे समय से बीच रोड में गड्ढा बना हुआ है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है। शुक्रवार रात लगभग नौ बजे इसी गड्ढे में फंसने के कारण एक बारह चक्का ट्रक का एक्सल टूट गया। बीच सड़क पर एक्सल टूटने से सड़क जाम हो गया। जाम के कारण रोड ...