संतकबीरनगर, जुलाई 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र श्मशान घाट के पास सड़क के गड्ढे में गिरकर बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। मुखिया की मौत से परिवार के लोग गमगीन थे। महुली क्षेत्र के काली जगदीशपुर के रहने वाले आदित्य शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उसके पिता जय प्रकाश शर्मा (46) पुत्र द्वारिका प्रसाद शर्मा दवा कराने बाइक पर पीछे बैठकर जा रहे थे। श्मशान घाट औद्याोगिक क्षेत्र के पास पहुंचे ही थे। उसी दौरान सड़क में गड्डे होने की वजह से गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पीड़ित बेटे ने शनिवार को कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...