बिजनौर, नवम्बर 8 -- चांदपुर- बास्टा मार्ग पर सड़क में गहरे गड्ढे होने से गांव लुहारपुरा बिजलीघर के समीप गड्ढे में बाइक फिसल गई, जिससे बाइक सवार युवक की गिरने से मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची बाइक सवार युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के गांव भगोड़ा निवासी वीरेंद्र सिंह (30 वर्ष) पुत्र शेर सिंह शुक्रवार शाम बाइक से गांव जा रहा था। चांदपुर-बास्टा मार्ग पर सड़क में गड्ढे होने से गांव लुहारपुरा बिजलीघर के समीप पहुंचा तो उसकी बाइक की पहिया गड्ढे में गिर गया, जिससे वीरेंद्र पर गिर गया। जिससे उसका सिर जमीन लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसआई संदीप पंवार पुलिस बल के साथ पहुंचे और वीरेंद्र के परिजनों को सूचना दी। परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने बताया वीरेंद्र एक चाय की दुकान पर काम करता था और शाम को छुट्टी के बाद अपने...