फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में रोड सेफ्टी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने की। बैठक में एडीसी ने नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे, लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड, पंचायती राज आदि सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने संबंधित सड़क मार्गों पर बने गड्ढे को शीघ्र दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करने के साथ-साथ सड़कों के किनारे खड़ी झांडियों को भी काटा जाए। इसके अलावा जिला में ब्लैक स्पोट क्षेत्र में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के अधिक से अधिक चालान किए जाएं। एडीसी सतबीर मान ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेचवर्क कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाए और पेचवर्क कार्य मजबूती के ...