कौशाम्बी, अगस्त 24 -- मंझनपुर विकास खंड क्षेत्र के अषाढ़ा गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने से छिमिरछा जाने वाली सड़क खस्ताहाल है। इसमें जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए हैं। इन दिनों गड्ढ़ों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। आएदिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। शारदा प्रसाद, लालता प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, यूनुस, दोस्त मोहम्मद, राज कुमार, वीरेंद्र कुमार सज्जू आदि का कहना है कि समस्या की जानकारी कई बार अधिकारियों को दी गई। अफसरों ने आश्वासन भर दिया। आरोप है कि समस्या का समाधान करने के नाम पर कुछ नहीं किया। इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...