हरिद्वार, मई 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। महानगर व्यापार मंडल ने कनखल में सड़क पर गड्ढे में गिरने से युवक की मौत पर रोष जताया है। उन्होंने मुख्य सचिव और डीएम से खुले गड्ढे छोड़ने के लिए जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि कनखल से लेकर भूपतवाला, ज्वालापुर, जगजीतपुर, शिवलोक बहादराबाद, रोशनाबाद की सड़कों पर कई जगहों पर बड़े गड्ढे बने हुए हैं। लंबे समय से इन गड्ढों को भरवाया नहीं गया है। इससे लोगों को आवाजाही में मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...