देवरिया, नवम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के रामलीला मैदान रोड पर बुधवार को पुलिस ने अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया। पुलिस ने सड़क के किनारे से जेसीबी के मदद से अतिक्रमण हटवाने के साथ ही दुकानदारों से सड़क से पीछे ही दुकान लगाने की अपील की। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। शहर के रामलीला मैदान रोड पर अतिक्रमण कर दुकानदारों द्वारा दुकान लगाने के कारण पैदल राहगीरों एवं वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए बुधवार को सीओ संजय कुमार रेड्डी एवं नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस ने अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया। जिसमें पुलिस ने सड़क किनारे से दुकानों के सामने रखे अवैध तख्तों, शेड, ठेलों तथा सड़क पर फैलाए गए सामान को हटवाने की कार्रवाई की। वहीं कई अतिक्रमणों को जेसीबी के मदद से भी हटाया ग...