श्रावस्ती, अक्टूबर 1 -- रतनापुर,संवाददाता। सोनवा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव को जाने वाली सड़क पर नहर की पुलिया के पास अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। जिसकी सूचना लोगों ने सोनवा पुलिस को दी। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। तुलसीपुर पुलिया के पास बुधवार सुबह एक शव पड़ा देखा गया। इस पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने सोनवा पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस पर थानाध्यक्ष विशुनदेव पाण्डेय मौके पर पहुंचे और कपड़ों की तलाशी ली। इस पर जेब में आधार कार्ड मिला। इसके आधार पर मृतक की पहचान शिव राम पुत्र राम सूरत उम्र 58 के रूप में हुई। इसकी सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दिया। सूचना पर शिव राम का लड़का राहुल मौके पर पहुंचा। राहुल ने बताया...