सीवान, दिसम्बर 30 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के तमाम सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाकर प्रशासन अस्थाई अतिक्रमण को हटाने से बाजार में रौनक लौटी थी। लेकिन स्थानीय प्रशासन के निगरानी नहीं रखने से सड़क के किनारे फिर ठेला सहित ई रिक्शा और बाइक को खड़ा करने से रोजाना जाम लगना शुरू हो गया है। ई रिक्शा चालकों को सड़क के दोनों किनारे और चौक चौराहे पर ई रिक्शा खड़ा करने से घंटों जाम लगी रही। घंटों जाम लगने से आवागमन पूर्णतः बाधित हो गई। महिलाएं सहित छोटे बच्चे जाम में फंसे नजर आए। छोटी गाड़िया गांव के अगल बगल रास्ते से जाते नजर आए। दुकानदार आनंद गिरि, एकरामुल हक,अरविंद श्रीवास्तव, कामरेड कमालउद्दीन अहमद, शंकर यादव आदि ने बताया कि थाना चौक, जामो चौक, कचहरी मोड़, तरवारा मोड़ के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने ...