बहराइच, जून 28 -- चर्दा। नवाबगंज ब्लॉक क्षेत्र के बरवलिया चौराहे पर सड़क के किनारे बालू व मोरंग के ढेर लगे हैं। तेज हवा चलने से बालू के कण उड़कर उधर से निकलने वाले बाइक व साइकिल सवारों के आंखों में पड़ रहे हैं। इसकी वजह दुर्घटनाएं होने की आशंका है। स्थानीय लोग भी परेशान हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इसे हटाने की मांग की है। लोगों ने सुझाव भी दिया कि यदि उस पर पानी का छिड़काव निरंतर होता रहे तो परेशानी कम हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...