कुशीनगर, दिसम्बर 12 -- कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गुरवलिया बाजार में मुख्य सड़क से सटे फुटपाथ पर एक बड़ी होर्डिंग लगने से लोगों में नाराजगी है। लोगों ने इसे हटवाने की मांग की है। सुबह होर्डिंग का पोल देख व्यापारियों ने पहले समझा कि यह स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के तहत हो रहा है, लेकिन बाद में तुर्कपट्टी के एक निजी संस्थान का प्रचार सामग्री चढ़ते ही लोगों ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि तेज हवा या बारिश के दौरान भारी-भरकम होर्डिंग कभी भी सड़क पर गिर सकती है। गुड्डू पाठक, बिहारी पाठक, आदित्य तिवारी, सुरेश गोंड, नीरज पाठक, रुदल यादव आदि ने होर्डिंग सहित बिजली के खंभों पर लगे बैनर व पोस्टर हटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...