महाराजगंज, सितम्बर 14 -- निचलौल/ ठूठीबारी, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल-महराजगंज मार्ग पर गैस गोदाम दमकी के सामने शनिवार की भोर में एक युवक का शव मिला। शव के पास युवक की बाइक भी पड़ी थी। सूचना पर निचलौल पुलिस मौके पर पहुंची। मृत युवक की पहचान पहचान ठूठीबारी थानाक्षेत्र के ग्राम राजाबारी निवासी नागेश्वर रौनियार (26) के रूप हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस मामले में मृतक के पिता केशव राज रौनियार की तहरीर पर निचलौल पुलिस उसकी बहू और उसके ही गांव के एक युवक के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के पिता केशव राज रौनियार के अनुसार उसका बेटा नागेश्वर शुक्रवार की शाम को अपनी बाइक से घर से निकला था। शनिवार को उसे पुलिस से सूचना मिली कि उसके बेटे का शव सिंदुरिया मार्ग पर गैस गोदाम दमकी के...