फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 10 -- मोहम्मदाबाद । गैसिंहपुर गांव के निकट स्थित गैस प्लांट के पास 8 मई की रात 9:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा था l राहगीर जितेंद्र ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी तथा पुलिस को सूचना दी l सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा पुलिस की सहायता से घायल अज्ञात व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद लाई l हालत चिंता जनक होने पर डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया l लोहिया से अज्ञात घायल को थाना पुलिस के सिपाही अनीस की देखरेख में सैफई रेफर किया गया l सैफई ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु होगी l मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है l मृतक बैगनी रंग की शर्ट पहने हैं तथा काले रंग की पेंट पहना था l शर्ट के अंदर काली टी शर्ट सफेद धारी दार शर्ट पहने हैं l अपराध निरीक्षक लक्ष्मी नारायण ने ...