रायबरेली, दिसम्बर 14 -- महाराजगंज। महाराजगंज से रायबरेली की ओर जा रहे ट्रक चालक ने आधा दर्जन दुकानदारों की गुमटी के सामने रखी बेंच एवं टीन शेड को रौंदते हुए एक ऑटो में टक्कर मार दी। इससे आटो क्षतिग्रस्त हो गया है। अनियंत्रित ट्रक चालक गिट्टी के ढेर के पास बने करीब तीन फीट के गड्ढे में फंसकर खड़ा हो गया। इसमें ट्रक चालक को गंभीर चोटे आई। चालक को गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।दुर्घटना के समय ट्रक चालक नशे की हालत में था। महाराजगंज रायबरेली मार्ग पर नवोदय तिराहे के पास रविवार रात 9:40 बजे रायबरेली की तरफ जा रहे ट्रक चालक ने नवोदय तिराहे के पास स्थित आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर पड़े फर्नीचर को रौंदते हुए निकल गया। गनीमत रही कि घटना के समय दुकानदार दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में थे...