देवरिया, नवम्बर 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। क्षेत्र के महुआनी चौराहे के समीप सोमवार की तड़के सड़क के किनारे गड्ढे से युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। साथ ही कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि लेखपाल ने घटना स्थल बरियारपुर थाने में होने की रिपोर्ट दे दी है। अब शव की शिनाख्त व पोस्टमार्टम की कार्रवाई बरियारपुर थाने की पुलिस कराएगी। महुआनी चौराहे के समीप सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में युवक का शव लोगों ने देखा। यह बात जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फैल गई। लोग पहुंचे, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं कर पाए। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी, कोतवाल विनोद कुमार सिंह पुलि...