मैनपुरी, फरवरी 22 -- सड़क के किनारे वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इन वाहनों से सड़कों पर अतिक्रमण होता है और जाम लग जाता है। हादसे भी होने लगे हैं। इन परिस्थितियों से निपटने के लिए सड़क के किनारे खड़े वाहनों पर अब कार्रवाई होगी शुरू हो गई है। इसी के तहत सरकार के निर्देश पर शनिवार को एक बड़ा अभियान चलाया गया। अलग-अलग स्थानों पर सड़क किनारे खड़े मिले 50 वाहनों के चालान काट दिए गए। सरकार ने सड़क के किनारे खड़े करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। अक्सर सड़क किनारे लोडर वाहन, ट्रक, बस, डग्गेमार वाहन, मैजिक वाहन, ट्रैक्टर आदि खड़े करके आवागमन प्रभावित कर देते हैं। विभिन्न मार्गों पर नो पार्किंग में वाहनों को भी खड़ा कर दिया जाता है जिससे लोगों को भारी असुविधा होती है। सरकार ने ऐसे बिगड़ैल चालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश द...