हरदोई, नवम्बर 27 -- हरदोई। हरियावां थानाक्षेत्र में हरियावां चीनी मिल के पास सड़क के किनारे गन्ने से लदे खड़े ट्रक में पीछे से बाइक सवार घुस गया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर बुधवार देर रात में मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर जानबूझकर लखनऊ न रेफर करने का आरोप लगाया है। मझिला थानाक्षेत्र के रेवरी गांव निवासी 25 वर्षीय अवनीश कुमार बुधवार की शाम करीब पांच बजे बाइक से हरदोई की तरफ आ रहा था। रास्ते में हरियावां चीनी मिल के पास सड़क के किनारे खड़े गन्ने से लदे ट्रक में पीछे से बाइक घुस गई, जिससे अवनीश गंभीर घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई वीरेंद्र ने बताया कि अवनीश मेहनत मजदूरी करता था, जबकि अभी शादी नहीं हु...