बगहा, दिसम्बर 6 -- बेतिया। एनएच, स्टेट हाईवे, पथ नर्मिाण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग के सड़कों के किनारे बड़ी गाड़ियों के खड़े किए जाने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। पार्किंग नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगों को जाम से हो रही है। भयंकर जाम के कारण कई बार सरकारी कर्मियों को कार्यालय जाने में देरी हो रही है। एंबुलेंस फस जा रहे हैं। प्रत्येक कार्यों में नर्धिारित समय से ज्यादा समय लग रहा है। जाम के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। सड़क के किनारे गाड़ियों के खड़े किए जाने से बेतिया नगर निगम के अंतर्गत एनएच 727 ए बाजार समिति से लेकर हरीवाटिका होते हुए छावनी ओवर ब्रिज तक प्रतिदिन जाम लग रही है। सर्विस लेन अतक्रिमण का शिकार है।एनएच के दोनों तरफ ट्रैकों के खड़े किए जाने से भयंकर जाम लग रही है। सुबह से प्रतिदिन सड़कों पर 100 से ज्यादा बाल...