भदोही, दिसम्बर 11 -- चौरी। थाना क्षेत्र के वाराणसी भदोही मार्ग पर चकिया गांव के सामने सड़क के किनारे पटरी पर खड़ी तीन बसों में से दो बस के डीजल टैंक का नट छटकाकर चोर बुधवार की रात निकाल ले गए। जबकि, एक बस के टैंक का नट न खुल पाने के चलते उसका डीजल बच गया। बताया जाता है कि चौरी दानूपटी गांव निवासी संजय दुबे की बस बीती रात को उक्त स्थान पर सड़क के पटरी पर खड़ी थी गुरुवार की सुबह जब बस के ड्राइवर बस ले जाने के लिए वहां पहुंचे तो देखा की डीजल टैंक में से डीजल गायब था। नीचे का नट खुला पड़ा था चालक ने तत्काल इसकी सूचना बस मालिक को दी। सूचना मिलते ही बस मालिक मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। चालक के अनुसार दोनों बस के टैंक से 200 लीटर से अधिक डीजल चोरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...