नोएडा, जून 24 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर पाई-टू स्थित अल्सटोनिया सोसाइटी पर करीब 49 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। सड़क के किनारे कूड़ा फेंकने पर यह कार्रवाई की गई। प्राधिकरण ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अंतर्गत कूड़े का उचित प्रबंधन न करने पर सोसाइटी को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम अधिक मात्रा में कूड़ा पैदा करने वाली संस्थाओं के यहां कूड़े के प्रबंधन का निरीक्षण कर रही है। कूड़े का उचित प्रबंधन न मिलने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत टीम ने सोमवार को अल्सटोनिया सोसाइटी का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने सड़क के किनारे खुले में कूड़ा फेंकते हुए पकड़ लिया। जांच करने पर सोसाइटी में कूड़े का उचित प्रबंधन नहीं पाया ग...