बिजनौर, जनवरी 23 -- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को एआरटीओ प्रवर्तन गौरी शंकर ठाकुर एवं पीटीओ मुन्नालाल के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान कुल 27 ऐसे वाहन पाए गए, जो सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े होकर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। संबंधित वाहनों को मौके से हटवाया गया तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। पीटीओ मुन्नालाल ने चालकों को बताया कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...