पूर्णिया, जून 21 -- हरदा, एक संवाददाता। प्रखंड के रहुआ, सतकोदरिया, मजरा, गंगेली, सहरा, गोआसी, हरदा, कबैया,लालगंज आदि पंचायत में सड़क के किनारे अतिक्रमण से लोगों को काफी परेशानी होती है। यहां स्थानीय लोगों ने मवेशी घर बनाकर सड़क को अतिक्रमण कर रखा है। वहीं कई लोग सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा दिया जिससे आने-जाने में काफी परेशानी होती है। इसके लिए मना करने वर लोग झगड़ा करने पर उतर जाते हैं। ग्रामीणों ने इस दिशा में अधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...