पाकुड़, जुलाई 27 -- पाकुड़िया, एसं। प्रखंड मुख्य के पीडब्ल्यूडी सड़क नावाडीह से डोमनगड़िया तक जानेवाली मुख्य सड़क में हाई वोल्टेज बिजली का वायर रोड क्रॉसिंग कर आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई दी गई है। लेकिन मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के दौरान सड़क की ऊंचाई बढ़ जाने से ओवर हेड बिजली तार की ऊंचाई काफी कम हो गई है। जिस कारण बड़े वाहनों, लक्जरी बसों, हाईवा गाड़ियों आदि के गुजरने के वक्त किसी अनहोनी का खतरा मंडराता रहता है। खासकर शादी विवाह के दौरान बाराती वाहनों में कई लोग बसों के ऊपर बैठ कर सफर करते हैं, ऐसे में अगर जरा सी भी सावधानी हटी तो एक बड़ी त्रासदी से दो चार होना पड़ सकता है। ऐसे में डोमनगड़िया निवासी एवं सत्ताधारी कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो. इस्लाम अंसारी ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से समय रहते ...