सिमडेगा, जुलाई 20 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। नदी नाले उफान मारने एवं पुल नहीं रहने से कई गांव टापू बन गया है। बिंतुका और कानारोवां पंचायत को जोड़ने वाली सड़क के उपर से पानी ओवर फ्लो हो रहा है। जिससे इस सड़क से आवागमण ठप हो गया है। प्रखंड के बिंतुका पंचायत के टुड़यू और बड़ोमदा के बीच में स्थित झरिया में पुल नहीं रहने से बितुंका बड़ोमदा मार्ग बंद हो गया है। पानी भर जाने के बाद बच्चे भी स्कुल नहीं जा पाते हैं। इस रोड मे एक सवारी गाड़ी हुरदा, गेरदा, टोनिया, खिजूरबाहर, टुड़यू, बानो, कोलेबिरा, होते हुए रोजाना समय पर सिमडेगा जाती है। जो इस क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है। लेकिन पानी अधिक रहने से सवारी गाड़ी भी नही जा पा रही है। ग्रामीणों ने झरिया...