पूर्णिया, नवम्बर 12 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ प्रखंड के वैसा पंचायत अंतर्गत रहिका बालू टोल के करीब 250 मतदाता इस बार सड़क नहीं रहने के कारण मतदान से वंचित रह गए। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से अब तक उनके गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं बन पाई है। गांव के बीच से कोसी नदी गुजरती है जिससे लोगों को आवाजाही में हमेशा परेशानी उठानी पड़ती है। बरसात के मौसम में स्थिति और भयावह हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी पार करने के लिए कोई ठीक-ठाक नाव भी उपलब्ध नहीं है। जो नाव है, वह भी जर्जर हालत में है। इस कारण बच्चों की पढ़ाई से लेकर बीमारों के इलाज तक हर काम में मुश्किलें आती हैं। ग्रामीण विदेशी ऋषि, मो. मुस्तफा, उषा देवी, प्रभु विश्वास, गीता देवी, कारी देवी, भोला विश्वास, सुलेखा देवी समेत दर्जनों लोगों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ ना...