लातेहार, मई 16 -- चंदवा, प्रतिनिधि। सांसद द्वारा गोद लिए आदर्श ग्राम चटुआग के परहिया टोला के डोमन परहिया की तबीयत बुधवार से खराब थी। स्वास्थ्य सहिया के पति नेमा परहिया ने मामले की जानकारी पंसस अयुब खान को दी। इसके बाद उन्होंने एंबुलेंस बुलाया। एंबुलेंस जब मरीज डोमन परहिया को लाने परहिया टोला के लिए पहुंचा तो डोमन परहिया के घर तक जाने का रास्ता ही नहीं था। एंबुलेंस सड़क पर खड़ी रही ग्रामीणों ने करीब आधे किमी तक खाट पर लादकर डोमन को एम्बुलेंस तक लाया। एंबुलेंस डोमन को लेकर चंदवा हॉस्पिटल के लिए निकली तो अस्पताल पहुंचने से पहले रेलवे क्रासिंग में करीब आधे घंटे तक फंसी रही। जाम खुलने के बाद जब एंबुलेंस डोमन को लेकर चंदवा सीएचसी पहुंची । परंतु चंदवा सीएचसी के डॉ तरुण जोश लकड़ा ने जांच कर डोमन को मृत घोषित कर दिया। परिजन सड़क का अभाव और क्रॉसिंग ...