महाराजगंज, जनवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विकास खंड सदर के ग्राम पंचायत बागापार में स्थित संतशरण सिंह स्मारक स्टेट तिराहे से शंकरपुर करनहिया तक बनी पक्की सड़क की मरम्मत अधूरी छोड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। बाद में मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत पत्र देकर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण लगभग दस वर्ष पूर्व मंडी समिति द्वारा कराया गया था। वर्तमान में सड़क जर्जर अवस्था में होने के कारण मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। लेकिन संतशरण सिंह स्मारक स्टेट तिराहे से लगभग 150 मीटर सड़क को मरम्मत से वंचित छोड़ दिया गया है। जिससे राहगीरों और ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री हेल्प...