वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पांडेयपुर स्थित मानसिक अस्पताल के बगल से एक संपर्क मार्ग लमही जाता है। इस रास्ते पर कई कॉलोनियां हैं। नगर निगम ने कुछ माह पहले आधे अधूरे तरीके से सड़क बनाई। रास्ते पर करीब 300 मीटर चलने पर लक्ष्मीनगर मोड़ पर सड़क काफी बदहाल है। मुख्य रास्ते पर ही ऊबड़-खाबड़ सड़क आवागमन में रोड़ा है। पांडेयपुर के जाम से बचने के लिए लमही, छोटालालपुर के लिए अक्सर लोग इस रास्ते का प्रयोग करते हैं। सीधा रास्ता होने से समय भी बचता है। लेकिन सड़क की बदहाली मुश्किल बन रही है। इस जगह कई बार दुर्घटना हुई है और लोग चोटिल हुए हैं। इस रास्ते पर शक्तिधाम कॉलोनी, शिवनगर, कृष्णानगर, गायत्रीनगर, संकठानगर आदि कॉलोनियों की आबादी 20 हजार से अधिक है। जबकि हजारों राहगीर यहां से रोज गुजरते हैं। इसके अलावा एक रास्ता संकठानगर से आज...