लोहरदगा, सितम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के दोबा मोड से दोबा गांव तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। इसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी असुविधा होती है। गांव में अगर कोई बीमार पड़ जाये तो एम्बुलेंस के द्वारा हास्पिटल लाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। दोबा मोड से मात्र एक किलोमीटर प्रखंड कार्यालय की दूरी है। इस सड़क की सुध लेने कोई जनप्रतिनिधि-अधिकारी नहीं आते हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता पवन तिग्गा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आमजनों की सुविधा के लिए सड़क की मरमति की जाये। मौके पर संगीता देवी, बंधन उरांव, रीता उरांव, कपूर देवी, विनोद उरांव, गुड्डू पासवान, आरती कुमारी, प्रियांशु उरांव, बादल पासवान, प्रभु उरांव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...