लखीसराय, जून 12 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। दियारा क्षेत्र में सड़क की संभावना तलाशने को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र बुधवार को लाव लश्कर के साथ दियारा क्षेत्र पहुंचे। बारह मासी सड़क सुविधा विहीन गांव पथुआ, कन्हरपुर, बसौना एवं डीह पिपरिया गांव में सड़क की संभावना और उसमें आ रहे समस्या समाधान को लेकर हरेक संभावना की तलाश की। डीएम के साथ एडीएम सुधांशु शेखर, सीओ अनुराग रंजन, पीडब्लूडी कार्यपालक अभियंता शंभू प्रसाद, आरडब्लूडी कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार साथ रहे। इसके अलावा स्थानीय निवासी गणेश प्रसाद सिंह, भूषण सिंह सहित अन्य ने वस्तुस्थिति से जानकारी लिया। पथुआ गांव का भ्रमण किया एवं गांव तक पहुंचने वाले रास्ते के निर्माण में आने वाली समस्या को लेकर जानकारी लिया। पूर्व मुखिया मोहन भगत के द्वारा विस्तृत जानकारी दे...