नैनीताल, दिसम्बर 22 -- नैनीताल, संवाददाता। जिला मुख्यालय से मात्र 13 किमी दूर स्थित जमीरा और सौलिया गांवों के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। साथ ही उन्होंने एक माह के भीतर समस्या पर कार्रवाई न होने पर डीएम आवास पर धरने को चेताया। ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से मात्र चार किमी दूरी पर होने के बावजूद ये गांव वर्षों से सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार है। सड़क सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं को डोली के सहारे जंगल के रास्तों से सड़क तक लाना पड़ता है। बरसात के मौसम में रास्ता क्षतिग्रस्त हो जाने से स्कूली बच्चों को पढ़ाई के लिए रोजाना करीब 14 किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। सोमवार को तल्लीताल डांठ में ग्रामीणो...