श्रावस्ती, अक्टूबर 30 -- लक्ष्मनपुर,संवाददाता। जिला मुख्यालय भिनगा से लक्ष्मनपुर बाजार को जाने वाली टू लेन सड़क की काफी स्थिति खराब है। जिसकी खबर हिन्दुस्तान ने प्रकाशित की थी। जिसका संज्ञान लेकर प्रशासन ने सड़क की जांच करते हुए मरम्मत का निर्देश दिया। इसके तहत मशीन से सड़क की पटरी पटाई का काम शुरू कर दिया गया है। करोड़ों की लागत से बनी भिनगा-लक्ष्मनपुर मार्ग की सड़क महज दो साल में ही कई जगह टूट-फूट का शिकार हो गई है। जगह-जगह गड्ढे, उखड़ा डामर और टूटी पटरी सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। सड़क के किनारे की पटरियां टूट चुकी हैं, संग्रामगंज में सूर्यप्रकाश के घर के पास सड़क उखड़ गयी है। इसी तरह से चरगहिया में भी सड़क टूट गई है। जबकि चकवा में सी...