मऊ, अक्टूबर 1 -- मऊ। वर्षों से बदहाल कोपागंज-कसारा मार्ग के दिन बहुरने वाले हैं। शासन से मार्ग के जीर्णोद्धार की मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग के विशेष मरम्मत के लिए 1.54 करोड़ की धनराशि स्वीकृति की है। इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सड़क निधि से 15.41 लाख रुपये अवमुक्त भी कर दिए गए हैं। स्वीकृति मिलने से लोगों में जहां खुशी का माहौल है। वहीं धनराशि स्वीकृति को लेकर सियासी खींचतान मच गई है। दो बड़े नेताओं कैबिनेट मंत्री एके शर्मा और घोसी विधायक सुधाकर सिंह के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर सियासी संग्राम तेज हो गया है। समर्थक अपने-अपने नेता द्वारा इस सड़क को मंजूरी दिलाने का दावा कर रहे हैं। वहीं, एक-दूसरे पर व्यंग्य बाण भी छोड़ रहे हैं। शहीद मार्ग पर स्थित कसारा गांव के पास से कोपागंज नगर पंचायत तक जाकर पुराने राष्ट्रीय...