सीतामढ़ी, नवम्बर 4 -- सीतामढ़ी। शहर के मेला रोड स्थित मुख्य सड़क की जर्जर हालत को लेकर सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बारिश के बाद सड़क पर जलभराव और गढ्ढों से परेशान नागरिकों ने बांस-बल्ले लगाकर सड़क जाम कर दिया। लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, तकतक वोट का विरोध करेंगे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। बारिश के कारण सड़क पर जगह-जगह पानी भर गया है और गढ्ढों के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कई बार निगम अधिकारियों को शिकायत दी गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। स्थिति यह है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने का प...