चम्पावत, फरवरी 2 -- चौमेल में शहीद के श्याम सिंह के नाम नाम पर बनी चामी-लीदू-खेती काकड़ी सड़क बदहाल है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शीघ्र डामर नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। रविवार को चामी के प्रधान प्रशासक प्रकाश सिंह महर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क पर डामरीकरण न होने पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि करीब दस साल पहले शासन ने शहीद श्याम सिंह बिष्ट के नाम से ढाई किमी लंबी चामी-लीदू-खेती-काकड़ी सड़क का निर्माण हुआ। लेकिन कार्यदायी संस्था लोनिवि ने एक किमी में डामर करने के बाद काम बंद कर दिया। कहा कि एक किमी हिस्से में हुआ डामर भी उखड़ गया है। बताया कि एक साल पूर्व सीएम के ठांटा गांव भ्रमण के दौरान भी डामर की मांग की। इसके बाद भी सड़क ठीक नहीं की जा सकी। लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांग को पूरा न ...