उत्तरकाशी, जून 16 -- दस सालों से अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा ज्ञानसू -साल्ड उपरीकोट मोटर मार्ग को लेकर वरुणा घाटी के दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को उत्तरकाशी में प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन- प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द बदहाल सड़क पर डामरीकरण नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को तय कार्यक्रम अनुसार ज्ञाणजा, साल्ड, बसुंगा, उपरीकोट, भराण गांव, गमदीड गांव सहित क्षेत्र के ग्रामीण ज्ञानसू में एकत्रित हुए। जहां से ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ ढोल नगाड़ों के साथ कलक्ट्रेट तक विशाल जनाक्रोश रैली निकाली। इस दौरान कलक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के बाहर गुस्साए ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ उग्र नारेबाजी कर रोष जताया। गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि पीएजीएसवाई के अधिकारियों की लापरवाही से दस सा...