देवरिया, नवम्बर 13 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर में सड़क की पटरी पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है। बुधवार को उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ उपनगर के गांधी चौक पहुंची। उन्होंने पटरी पर लगी दुकानों को हटवा दिया। उपजिलाधिकारी ने दुकानदारों को दोबारा दुकान लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कुछ दिन पहले सलेमपुर में एक एंबुलेंस जाम में फंस गई थी। उसके बाद एंबुलेंस में पड़ी बीमार महिला को उसके परिजन गोद में लेकर अस्पताल पहुंचे थे। उसके बाद प्रशासन ने बाजार में सड़क की पटरी पर दुकान लगाने पर पाबंदी लगा दिया था। इससे लोगों को जाम से कुछ राहत मिल गई थी। निर्देश के बावजूद कुछ लोगों ने फिर से अपनी दुकानें लगानी शुरू कर दी। इसके विरोध में मंगलवार को कुछ दुकानदारों ने प्रदर्शन कर सीओ से कार्रवाई की मां...