सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- डुमरियागंज। हिन्दुस्तान संवाद डुमरियागंज कस्बे के बैदौला चौराहा से लेकर एक गेस्ट हाउस तक महज एक किमी के दायरे में इस मार्ग पर रोज़ाना जाम की स्थिति विकराल हो चुकी है। पटरी पर फैला बेशुमार अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और निजी बस अड्डे जैसी व्यवस्था ने सड़क को ऐसी जकड़न में डाल दिया है कि कभी-कभी इस छोट से रास्ते को पार करने में घंटों लग जाते हैं। शॉपिंग मॉल के सामने वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग ने पटरी को पूरी तरह घेर रखा है। एचडीएफसी बैंक के सामने निजी बसों का ठहराव और एक टेंट हाउस के बाहर टेंट का सामान खुलेआम पटरी पर रखा जाना है। इन सब कारणों से सड़क का उपयोग सीमित रह गया है और सुबह-शाम हालात और भी बदतर दिखते हैं। आए दिन लगने वाले जाम में दोपहिया और चारपहिया वाहन घंटों फंस जाते हैं। इससे आम नागरिकों के साथ-साथ दुकानदा...