मिर्जापुर, मई 8 -- लालगंज,हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार में दोनों तरफ सड़क की पटरी पर किए जा रहे अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है बल्कि राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूल समय में यह समस्या और विकराल रूप ले लेती है। बाजार में पैदल चलना तक दूभर हो गया है। स्थानीय नागरिक इंश लाल ने बताया कि अब बाजार में आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। दोनों तरफ की दुकानों ने फुटपाथ और सड़क तक सामान रखकर रास्ता घेर लिया है। जिससे आम जनता को चलने तक की जगह नहीं मिलती। रामलाल ने कहा कि विद्यालय खुलने और बंद होने के समय हालत बेहद खराब हो जाती है। उस समय जाम के कारण बच्चों और अभिभावकों को भारी दिक्कत होती है। यदि इस समय कोई बड़ा वाहन बाजार में प्रवेश ...