कुशीनगर, नवम्बर 11 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत में बढ़ती अव्यवस्था ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। कस्बे की मुख्य सड़क पर पटरियों के किनारे और ओवरब्रिज के नीचे अवैध रूप से लगाये गये ठेले, खोमचे और अस्थायी दुकानों के वजह से जाम की स्थिति आए दिन देखने को मिल रही है। यह समस्या अब इतनी गंभीर हो गई है कि सुबह से लेकर देर शाम तक कस्बे में वाहन रेंगते हुए निकलते हैं। कस्बा में पहले यह जाम त्योहारों के दौरान ही देखने को मिलता था। लेकिन अब यह रोजमर्रा की समस्या बन गई है। खासकर बाजार में खरीदारी करने के लिए जाने वाले लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। स्कूल और कोचिंग जाने वाले छात्र भी इस जाम में फंस कर लेट हो जाते है। कभी-कभी तो पैदल चलने वाले भी इस जाम से परेशान हो जाते है। प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद छोटे ओवरब्र...