कोडरमा, अगस्त 4 -- चंदवारा। प्रखंड के आरागारो पंचायत में बालेश्वर रविदास के घर से गुर्जर चौक तक करीब 1100 फीट लंबी सड़क की हालत बारिश में इन दिनों नारकीय हो गई है। सड़क के किनारे स्थित नाली जहां-तहां से टूट गई है, जिससे नाली का गंदा पानी सड़क पर हीं जमाव हो गया है। इससे खासकर पैदल चलनेवालों को काफी परेशानी हो गई है। इस संबंध में आरागारो मुखिया प्रतिनिधि मुंशी यादव ने बताया कि सावन का पवित्र महीना चल रहा है, ऐसे में श्रद्धालुओं को मंदिर इन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि जर्जर सड़क व नाली मरम्मति की मांग विभाग से मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...