रुद्रपुर, जून 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप मुख्य मार्ग की खस्ताहाल जर्जर हालत को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और ट्रांजिट कैंप लघु उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने लोनिवि कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने झील से लेकर शिवनगर तक सड़क की खस्ताहालत को लेकर लोनिवि की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि इस मार्ग की हालत वर्षों से खराब है। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। धरने के दौरान काफी देर तक नारेबाजी होती रही। बाद में लोनिवि के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार और सहायक अभियंता प्रेम प्रकाश मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को 15 जून से सड़क निर्माण शुरू होने का लिखित आश्वासन दिया।...