बस्ती, अगस्त 8 -- बस्ती। परसरामपुर पुलिस को दी तहरीर में सुधांशु पांडेय निवासी बरहपुर ने बताया कि ग्राम पंचायत में ग्राम निधि से सीसी रोड का निर्माण हुआ था। उसी रोड के निर्माण की जांच के लिए 29 जुलाई को ब्लॉक और अन्य अधिकारियों की टीम आई थी। जांच टीम अपना कार्य कर रही थी। प्रार्थी उनके जांच में सहयोग कर रहा था। उसी समय विपक्षीगण मौके पर आ गये, वे जांच टीम का विरोध करने लगे। जांच टीम का सहयोग करने के लिए विपक्षी ने उनके साथ गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी दौरान उसके साथ मारपीट करने लगे। वह अपनी जान बचाकर भागा तो उसके घर में घुसकर मारेपीट। इसी बीच गांव के तमाम लोग आ गए। गांव के लोगों ने बीचबचाव किया। परसरामपुर पुलिस ने सुधांशु पांडेय की तहरीर पर गांव के जयप्रकाश, विपिन, पारसनाथ और सुरेन्द्र वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कि...