रुडकी, नवम्बर 27 -- नगर निगम के वार्ड नंबर 33 में पांच दिन पहले बनाई गई सड़क उखड़ने के मामले में गुरुवार को मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने आईआईटी को पत्र लिखा है। ताकि इस सड़क की गुणवत्ता की जांच कराई जा सके। मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि सड़क के निर्माण में निश्चित तौर पर लापरवाही की गई है। यही वजह है कि सड़क उखड़ने लगी है। कहा कि इसकी जांच आईआईटी के विशेषज्ञों से करवाने का निर्णय लिया गया है। जांच कराने में जो भी खर्चें आयेंगे वह संबंधित ठेकेदार से वसूला जाएगा। जानकारी के अनुसार सड़क गुणवत्ता की एक जांच कराने में 40-50 हजार रुपये लगते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...