कोडरमा, अप्रैल 13 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। हीरोडीह रेलवे फाटक से रेभनाडीह होते हुए सूखासांख बराकर नदी तक रोड की स्थिति जर्जर है , जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि उक्त सड़क का शिलानयास अक्टूबर 2024 में ग्रामीण विकास विभाग से विधायक अमित कुमार यादव द्वारा किया गया था, लेकिन सात माह बीतने के बावजूद भी रोड का निर्माण शुरू नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। इस रोड से सूखासांख, कुसाहन, बिहारो, पपराओ, महेशमराय, घंघरी, बाराडीह के ग्रामीणों का मुख्य सड़क है। यह सड़क जिला व प्रखंड मुख्यालय को जोड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...