कुशीनगर, मई 31 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सिंचाई विभाग द्वारा ग्रामसभा बासगांव में गंडक नहर से कटने वाली माइनर नहर पर हाल ही में बनाई गई पुलिया स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। यह पुलिया मुख्य सड़क मार्ग की लगह किनारे खेत में बना दी गयी है। जिससे रोजाना आवागमन करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान ही उन्होंने पुलिया की दिशा और संरचना को लेकर आपत्ति जताई थी। उन्होंने मांग की थी कि पुलिया को सीधा और यातायात के अनुकूल बनाया जाए। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण इसे खेत में ही बना दिया गया, जिससे अब यह हादसों का कारण बनती जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस पुलिया पर प्रतिदिन दोपहिया व चौपहिया वाहनों की आवाजाही होती है। लेकिन टेढ़...